जबलपुरमध्य प्रदेश
नगर निगम जनसुनवाई :आज की जनसुनवाई में प्राप्त हुए 16 प्रकरण

जबलपुर। आज निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार उपायुक्त पी.एन. सनखेरे ने जनसुनवाई कक्ष में प्रातः 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक नागरिकों की समस्याएॅं सुनी। इस दौरान पानी की समस्या, साफ-सफाई, अतिक्रमण, भवन शाखा, नक्शा, प्रधानमंत्री आवास योजना, से संबंधित 16 जनसमस्याएॅं प्राप्त हुई, जिसका निराकरण सुनवाई के दौरान ही उपायुक्त पी.एन. सनखेरे ने बताया कि सभी प्राप्त शिकायतें संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया। उन्होंने बताया कि नगर निगम के संभाग क्रमांक 1 से 16 में भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया तथा नागरिकों की समस्याएॅं सुनी गई और उनका निराकरण भी कराया गया। जनसुनवाई के दौरान सभी विभागीय प्रमुख उपस्थित रहे।