नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने की अभिनव पहल : जुलूस के पीछे पीछे चला सफाई का दौर

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ राम जन्मोत्सव जुलूस के पीछे पीछे शहर वासियों को नया नजारा देखने को मिला। जुलूस में सबसे पीछे चल रही रामलला की पालकी तीनबती से जैसे जैसे आगे बढ़ रही थी नगरनिगम की सफाई टीम सड़क पर फैले कचरे को समेटती चली जा रही थी। यह प्रयोग नगरनिगम के नवागत आयुक्त राजकुमार खत्री की पहल से संभव हो सका।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर धार्मिक संगठनों द्वारा भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह के स्वागत के लिए कांग्रेस पार्टी व भाजपा, नगर विधायक, महापौर आदि की ओर से मंच सजाकर पुष्पवर्षा, फूलमालाओं, पानी के पाउच, प्रसाद वितरण आदि की व्यवस्था की गई थी। इनके उपयोग के बाद तीनबत्ती से लेकर मस्जिद तक की पूरी सड़क कचरे और गंदगी से भर गई थी। लेकिन जुलूस के अंत में चल रही रामलला की पालकी के ठीक पीछे अपने पूरे साजो सामान व जैकेट से लैस नगर निगम की सफाई गैंग ने पूरी शिद्दत के साथ तत्काल ही झाड़ू लगाकर कचरे को इकट्ठा करते हुए उसे वहां से हटा दिया। नगर निगम की इस सक्रियता से मिनटों में ही पूरी सड़क साफ दिखने लगी जिसे वहां मौजूद राजनीतिक दलों के लोग व आम जनता बड़े ही कौतुहूल से देखकर आयुक्त राजकुमार खत्री की इस पहल की सराहना कर रहे थे।
नगर निगम की इस कार्यप्रणाली से जहां शहर को साफसुथरा बनाने की आयुक्त की मंशा सामने आई है वहीं दूसरी तरफ लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक बनाने का संदेश देने में भी आयुक्त सफल रहे।