
ग्वालियर में मार्केट से सब्जी लेकर आ रही छात्रा पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हथियार छात्रा के गर्दन पर लगा है। घटना महाराजपुरा थानाक्षेत्र के लखमीपुर मस्जिद के पास की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर के महाराजपुरा थानाक्षेत्र के शताब्दीपुरम निवासी दीक्षा दुबे पुत्री राजीव दुबे मेडिकल की पढ़ाई चीन से कर रही है। कोरोना संक्रमण के चलते वह ग्वालियर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रही है। बीते रोज वह घर से सब्जी लेने गई थी। सब्जी लेने के बाद वह वापस घर जा रही थी। अभी वह लखमीपुर मस्जिद के पास पहुंची ही थी कि तभी एक बाइक पर तीन नकाबपोश आते दिखे, उन्हें आते देखकर छात्रा सड़क किनारे हो गई और जैसे ही बाइक सवार उसके पास पहुंचे, पीछे बैठे युवक ने उसे धारदार हथियार मारा, जो उसके गले पर लगा।