जबलपुरमध्य प्रदेश
नकली माल दिखाकर 25 हजार की धोखाधड़ी : पुलिस मामले की जांच में जुटी

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर थाना अंतर्गत 25 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीडि़त को नकली माल दिखाकर ठगबाज ने रुपये ले लिए और चलते बना। जिसके बाद पीडि़त आरोपी को तलाशता रहा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो थकहार कर पुलिस थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सोनी युवक को एक ठगबाज ने पहले अपने झांसे में लिया और फिर उससे पच्चीस हजार रुपये ले लिए। जब पीडि़त ने देखा कि माल नकली है तो वह दंग रह गया। वहीं, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।