देश

द्वारका सिटी के एक मकान में फिर लगी आग, फायर ब्रिगेड कर रहा आग बुझाने की मशक्कत

कटनी, यशभारत। बरगवां स्थित द्वारका सिटी स्थित एक मकान में अब से कुछ देर पहले लगी आग ने आसपास के घरों में दहशत फैला दी। आग यहां रहने वाले विनय जैन के मकान में लगी। बताया जा रहा है कि घर के लोग सुबह 10 बजे मंदिर गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था। बताते हैं कि भूलवश घर के किचन में गैस चालू रह गई और उस पर चढ़ी कढ़ाई में तेल था। थोड़ी देर बाद तेज लपटें निकलने लगी और किचन में रखे अन्य सामान से आग फैल गई। आग की लपटें और धुआं जब बाहर निकलने लगा तो पड़ोस के लोगों ने मकान मालिक को खबर की। तत्काल कालोनी निवासी रंजीत सिंह ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर वाहन ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड कर्मचारी सुरेन्द्र दुबे, दीपक साहू, संजय बर्मन, ब्रजेश तिवारी ने आग बुझाने में मदद की। घटना में काफी नुकसान हो गया।Screenshot 20250710 111609 WhatsApp2 1

Screenshot 20250710 111626 WhatsApp2 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button