दो युवकों की दर्दनाक मौत : बहदन में बाइक सवार को लोडिड वाहन ने कुचला, पाटन बायपास में पैदल जा रहे मजदूर को स्कूटी सवार ने मारी टक्कर



दीपक भारती
जबलपुर, यशभारत। दर्दनाक सड़क हादसों से हर रोज सड़कें लहू से नहा रहीं है। जिसके दो मामले थाना माढ़ोताल और संजीवनी नगर में सामने आए। जहां पैदल जा रहे मजदूर को पाटन बायपास में स्कूटी सवार ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया तो वहीं, बहदन में बाइक सवार युवक को लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में युवक पुल के नीचे गिर गया। जिसकी दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच में लिए है।
जानकारी अनुसार मंडला के ग्राम बबलिया का निवासी अरविंद परस्ते 26 साल पिता परसू परस्ते पाटन में डेरा में रहता है। जो मंडला से मजदूरी करने पाटन आया हुआ था और देर रात पैदल ही डेरा में जा रहा था। तभी एक बेकाबू स्कूटी सवार युवक ने पैदल जा रहे अरविंद को बीच रास्ते सीधी टक्कर मार दी। हादसे में युवक लहूलुहान हो गया। जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।
बाइक सवार की रीड की हड्डी टूटी
वहीं बहदन में बाइक सवार दीपक भारती, पिता अशोक भारती उम्र 28 साल अपने घर जा रहा था। तभी एक अज्ञात लोडिड वाहन ने युवक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के दौरान लोडिड वाहन की र$फ्तार उतनी तेज थी, बाइक सवार हवा में उछलकर रोड से दस फिट दूर जा गिरा। हादसे में युवक की रीड की हड्डी चरमरागई और सिर में भी गंभीर चोट आईं। जिसे तत्काल राहगीरों के माध्यम से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मुस्तद पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।