
जोधपुर जिले के झंवर क्षेत्र के धवा गांव में दो मासूम पुत्रों व उनके पिता के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पिता का शव फंदे से लटका मिला। जबकि दोनों पुत्रों के शव खाट पर पड़े मिले। अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों पुत्रों की गला दबा हत्या करने के बाद पिता ने फंदा लगा जान दे दी। दो बच्चों की मां खेत पर गई हुई थी, वह वापस लौटी तो इस हादसे की जानकारी मिली।
झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि धवा के परिहारों की ढाणी में पत्नी खेत से लौटी तो दस वर्षीय व आठ वर्षीय के शव मकान के अंदर प्रवेश करते ही एक खाट पर पड़े नजर आए। उन दोनों के मुंह से झाग निकल रहे थे। वह अंदर गई तो सामने के कमरे में 42 वर्षीय रूपाराम फंदे से लटका मिला। उसके चिल्लाने की आवाज सुने निकट रहने वाले लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। जांच के बाद पुलिस ने तीनों शव एम्स भेजे।







