कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

दो आरोपियों से पिट्ठू बैग और ट्राली में मिले 52 लाख रूपए

 

कटनी, यशभारत। क्राइम ब्रांच जबलपुर ने जीआरपी एवं आरपीएफ के सहयोग से बीती रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। स्टेशनों एवं टे्रनों में गश्त के दौरान दो लोगों से 52 लाख रूपए नगद जब्त किए गए हैं।

 

मौके पर दोनों युवक रूपए के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सकें। दोनों युवकों से नगद रूपए जब्त करते हुए मामला दर्ज किया गया है। जीआरपी टीआई अरूणा वाहने एवं आरपीएफ टीआई अनिल दीक्षित ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता को लेकर कटनी जंक्शन, कटनी साऊथ एवं मुड़वारा रेलवे स्टेशन में विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान बीती रात दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में पकडक़र पूछताछ की गई। दोनों से पूछताछ के दौरान पिट्ठू बैग और ट्राली बैग की तलाशी ली गई।

 

जिसमे नगद रूपए मिले। नगद रूपयों के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज पेश नही करने और पूछताछ में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर ओरीपियो के विरुद्ध थाना जीआरपी में धारा 102 के तहत आरोपी हेमनारायण मिश्रा पिता स्वर्गीय राम सजीवन मिश्रा 66 साल निवासी छपरवाह वार्ड नंबर 34 थाना रंगनाथ नगर के कब्जे से 19 लाख रुपए एवं दूसरे आरोपी दुर्गेश कुमार सोनी पिता स्वर्गीय रामकुमार सोनी 45 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ थाना रीठी हाल जालपा वार्ड थाना कोतवाली के कब्जे से 33 लाख रुपए दोनो से कुल मसरूका 52 लख रुपए नगद आरोपियों के कब्जे से जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

 

कार्यवाही में आरपीएफ टीआई अनिल दीक्षित, जीआरपी कटनी टीआई अरूणा वाहने, आरपीएफ उपनिरीक्षक सौरभ माहोरे, क्राइम ब्रांच जबलपुर के उपनिरीक्षक डी के पटेल, अमित सिंह एवं आरपीएफ एवं जीआरपी स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App