
जयपुर में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया गया। मुहाना थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि सुमेर नगर मानसरोवर निवासी 22 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 5 सितम्बर 2021 को वह सांगानेर स्थित कपड़े की एक दुकान पर खरीदारी करने गई थी। वहां कपड़े खरीदने आए आरोपी कमलेश से उसकी बातचीत हुई। आरोपी कमलेश ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। कुछ दिन दोनों मोबाइल पर बात करते रहे और अच्छे दोस्त बन गए। करीब 10 दिन बाद आरोपी ने उसको मिलने एक होटल में बुलाया। होटल के रूम में उसको कोल्ड ड्रिंक ऑफर की। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला होने के कारण पीते ही बेहोशी छाने लगी। आरोपी कमलेश ने बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया। उसके अश्लील क्लिप भी बना लिए।