देसी शराब के साथ पकड़ा नेता:वॉलीबॉल में स्कूल से स्टेट लेबल पर खेल चुका है मैच, स्मैक के नशे ने बना दिया गुंडा
ग्वालियर की हजीरा पुलिस ने एक शातिर शराब, स्मैक तस्कर को पकड़ा है। उसे 5 लीटर देशी कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है। जिसे पकड़ा गया है उस पर हजीरा थाने में 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पर उसकी कहानी अनोखी है। बदमाश स्कूल स्तर पर वॉलीबॉल में MP स्टेट के लिए कई मैच खेल चुका है। मेडल भी जीते हैं।
इसी खेल में वह अपना भविष्य भी देखता था, लेकिन कहीं से उसे स्मैक के नशे की आदत लग गई। इसके बाद वह इस नशे की गिरफ्त में ऐसा फंसा कि अपराधी बन गया। अब वह स्मैक का नशा करता है। साथ ही स्मैक, शराब व हथियारों की तस्करी करने लगा। अभी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
हजीरा थाना पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि एक शातिर बदमाश शराब लेकर ठिकाने लगाने जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही SI आनंद कुमार, ASI शैलेंद्र सिंह चौहान ने शराब तस्कर की घेराबंदी की और बिरला नगर श्याम बाबा मंदिर के पास से देवेन्द्र भदौरिया उर्फ नेता निवासी बिरला नगर लाइन नंबर एक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 5 लीटर कच्ची शराब मिली है। जब उसके थाने लाकर पूछताछ की गई तो बदमाश हवालात में रोने लगा और उसने अपनी दुख भरी कहानी सुनाई। जिसके बाद बुधवार शाम को उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कभी था मोहल्ले की शान, अब घर वाले भी करते हैं नफरत
पकड़े गए शराब तस्कर नेता उर्फ देवेन्द्र भदौरिया पर हजीरा और ग्वालियर थाने में मारपीट ,अवैध वसूली अवैध हथियार रखने सहित करीब एक दर्जन अपराध दर्ज हैं। एक समय था जब वह स्कूल स्तर पर अंडर-19 वॉलीबॉल टीम में स्टेट तक खेल चुका है, लेकिन बाद में उसे नशे की लत लग गई। जिसके बाद वह बिगड़ता चला गया। कभी मोहल्ले के लोग उसे वहां की शान कहते थे, लेकिन आज यह हालत है कि उसकी आदत और नशे में हंगामा करने की आदत से परिजन उसके आने की खुद सूचना पुलिस को दे देते हैं।