देश की ‘समोसे वाली ओलिम्पिक गर्ल’ का दर्द:रीवा की बेटी ने जीते थे 2 मेडल; आज रोजी-रोटी के लाले, सिंधिया का वादा भी अधूरा
MP की दिव्यांग बेटी सीता साहू। सीता ने मंदबुद्धि दिव्यांग कोटे से एथेंस स्पेशल ओलिम्पिक-2011 में देश के लिए दो कांस्य पदक जीते। आज उसका परिवार रोजी-रोटी को मोहताज है। 7 साल पहले नगर निगम ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम में समोसे की पुश्तैनी दुकान ढहा दी। रीवा के ज्यादातर लोग एक दशक से सीता को ‘समोसे वाली ओलिम्पिक गर्ल’ कहते हैं, लेकिन प्रशासन ने ये तमगा भी छीन लिया। अब मजबूरी में परिवार शादी, विवाह, पार्टी में कुकिंग का ऑर्डर लेकर 7 लोगों के पेट पालने को मजबूर है।
मां बोलीं- घर और दुकान का वादा आज भी अधूरा
मां किरण साहू ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 5 लाख की इनाम राशि, घर और दुकान देने का वादा किया था, लेकिन हमें सिर्फ 5 लाख रुपए ही मिले हैं। आज तक घर और दुकान के बारे में किसी ने सुध नहीं ली। जबकि वर्तमान समय में राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार है, लेकिन निराशा दोनों जगह मिली है। अगर किसी अधिकारी से कहते हैं तो जलील कर दिया जाता है। कहा जाता है कि जो कुछ मिलना था मिल चुका। अब भूल जाओ।