जबलपुरमध्य प्रदेश
देश का विभाजन पिछली सदी की सबसे बड़ी त्रासदी : केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
शहीद स्मारक भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम, 14 अगस्त 1947 को हुआ था भारत पाकिस्तान का विभाजन
जबलपुर, यशभारत। रविवार को शहीद स्मारक में विभाजन स्मृति दिवस मनाया गया । जहां 14 अगस्त 1947 को विभाजन के बाद हुई विभीषिका को याद किया गया साथ ही ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । जिन्होने बंटवारे को पिछली सदी की सबसे बड़ी त्रासदी बताया और घटनाक्रम को दुखद बताया। इस दौरान विभाजन का दंश झेलने वाले परिवार भी मौजूद रहे जो बंटवारे के चलते पाकिस्तान से भारत आए हुए है। वही इस मौके पर सांसद राकेश सिंह ने बंटवारे की विभीषिका को याद किया और कहा कि इस दुखद घटना क्रम में लाखों लाख लोगों की जान चली गई और एक करोड़ से ज्यादा लोग अपना घर बार छोड़कर भागने मजबूर हुए थे।