जबलपुरमध्य प्रदेश
देश का पहला पैसेंजर ड्रोन तैयार : नेवी ऑफिसर्स ‘वरुण’ में भरेंगे उड़ान, 130 किलो वजन उठाने में सक्षम

महाराष्ट्र में भारतीय नौसेना के लिए देश का पहला पैसेंजर ड्रोन तैयार किया गया है। ड्रोन का नाम वरुण रखा गया है। ये 130 किलोग्राम के वजन के साथ उड़ान भर सकता है, जो 25 किमी का सफर 25 से 33 मिनट में पूरा कर देगा। ड्रोन को पुणे के चाकन सागर डिफेंस इंजीनियरिंग कंपनी ने बनाया है।
तकनीकी खराबी में पैराशूट के जरिए सुरक्षित लैंडिंग
कंपनी के को फाउंडर बब्बर ने बताया कि ड्रोन हवा में तकनीकी खराबी के बाद भी सुरक्षित लैंडिंग करने में सक्षम है। इसमें एक पैराशूट भी है, जो इमरजेंसी या खराबी के दौरान अपने आप खुल जाएगा और ड्रोन सुरक्षित लैंड हो जाएगा। इसके साथ ही वरुण का इस्तेमाल एयर एम्बुलेंस और दूर के इलाकों में सामान के ट्रांसपोर्ट के लिए किया जा सकता है।







