देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
बंगला लाइन में माधवनगर पुलिस की कार्रवाई

कटनी , यशभारत।। पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। चुनाव के पूर्व गुंडे, बदमाश, निगरानीशुटा व्यक्तियों की तलाश व धरपकड़ शुरू कर दी गई है। इसी तारतम्य में माधवनगर पुलिस ने बंगला लाइन क्षेत्र से एक युवक को दो देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। माधवनगर थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा के मुताबिक मुखबिरों से सूचना मिली कि एसीसी डेहरू लाइन शर्मा कालोनी निवासी 22 वर्षीय नवनीत पिता सुरेन्द्र नाहर नामक युवक बंगला लाइन क्षेत्र में देशी कट्टा लेकर दहशत फैला रहा है। बताया जाता है कि मुखबिरों से मिली सूचना की तस्दीक के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को नवनीत मिल गया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के दिशा निर्देश तथा नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार करने में माधवनगर थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक नवीन नामदेव, पंकज शुक्ला, गायत्री गुप्ता, आरक्षक शिवकुमार पटेल, रवीन्द्र पटेल, वीरेन्द्र दहायत, मुकेश की भूमिका रही।