कटनीमध्य प्रदेश
देवरी हटाई में धूमधाम से मनाई जाएगी नवरात्रि, चुनरी पालकी यात्रा एवं महाआरती का 5 अप्रैल को


कटनी, यश भारत। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम देवरी हटाई के प्रसिद्ध मां काली मंदिर बावली चौक पर विशाल भव्य भंडारा, चुनरी पालकी यात्रा एवं महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति ने इस धार्मिक में क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमी जनता से पहुंचने का आग्रह किया है।







