दूसरे राज्यों का गांजा खप रहा शहर में : अधारताल में दो शातिर तस्करों को पुलिस ने दबोचा, 4 लाख का गांजा जब्त
जबलपुर, यशभारत। शहर में दूसरे प्रदेशों से गांजे की खेप लगातार पहुंच रही है। जिसकी एक बानगी दरमियानी रात सामने आई। जब एक्सिस बाइक सवार दो तस्कर गांजे की खेप लेकर जा रहे थे, लेकिन तभी हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास खड़ी अधारताल पुलिस को देखकर आरोपी सहम गए और उनके हाथ से एक थैला गिर गया। जिसे उठाते हुए आरोपी तेज रफ्तार से भागने लगे। लेकिन अलर्ट पुलिस ने आरोपियों के इरादे भांपते हुए दोनों का पीछा कर तत्काल दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर 28 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि देर रात दौरान पेट्रोलिंग के हाउसिंग बोर्ड कालोनी बैंक आफ बड़ोदा के पास पेट्रोलिंग वाहन के बाजू से एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 4742 का चालक अपने साथी को पीछे बैठाकर निकला थोड़ा आगे जाने पर पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ से एक थैला नीचे गिर गया तो एक्सिस रोककर थैला उठाकर पुलिस केा देखकर दोनों तेजी से गाड़ी में बैठकर भागने लगे। अलर्ट पुलिस ने संदेह होने पर पीछा करते हुये घेराबंदी कर पप्पू उर्फ बालकिशन जैन 43 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा, कोतवाली एवं सूरज सेन 32 वर्ष निवासी गोपाल सदन, नटबाबा की गली कोतवाली को दबोच लिया।
बाइक जब्त, पूछताछ जारी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे मे रखे तीनों थैलों की तलाशी लेने पर थैलों के अंदर 28 किलो गांजा पाया गया। जिसकी कीमत करीब 4 लाख रूपये है। जिसको जब्त करते हुए एक्सिस वाहन भी जब्त करते हुये कार्रवाई को अंजाम दिया गया।