दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वाहन को किया गया जप्त : चालक का लाइसेंस निरस्त

रीवा | आज हुए दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वाहन को परिवहन विभाग द्वारा जप्त किया गया और साथ ही वाहन चला रहे उस वाहन चालक के चालक लाइसेंस को भी निरस्त किया गया। स्कूल वाहन को परिवहन सुरक्षा स्क्वाड ने आर टी ओ रीवा के निर्देशन पर ,स्कूल में जाकर वाहन जप्ती की कार्यवाही कर वाहन को बैकुण्ठपुर पुलिस थाने में खड़ा कराया। वाहन जेंटल सैफ़र्ड स्कूल बैकुण्ठपुर का था।
इसके अलावा ज्ञान दर्शन स्कूल बस पर भी,सुरक्षा मानको लेकर चालानी कार्यवाही की गई।परिवहन विभाग द्वारा लगातार नियम विरुद्ध चल रही स्कूल बसों पर जून माह से ही जांच अभियान चलाया जा रहा है।
अभी तक लगभग 62 स्कूल बसों पर कार्यवाही की जा चुकी है।कलेक्टर महोदय रीवा के आदेशानुशार ज़िले भर में स्कूल जा जाकर यह कार्यवाही की जा रही है। जांच अभियान के दौरान अभी तक स्कूल बसों पर चालानी कार्यवाही कर 53000 रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है।