दुर्गोत्सव महापर्व : जगराता में झूम रहे श्रद्धालु, उमड़ रहा आस्था का जनसैलाब
जबलपुर, यशभारत। दुर्गोत्सव महापर्व में संस्कारधानी की छटा देखते ही बन रही है। अष्टमी पर्व पर श्रद्धालु माता के जगराता में झूम उठे तो वहीं आज मंगलवार को नवमीं में जगह-जगह माता का जगराता आयोजित है। जिसके चलते शहर की गलियों में आस्था का जनसैलाब है। तो वहीं पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी मुस्तैद है। देर रात एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित सभी अधिकारी मैदानी स्तर पर मुआयना कर, चाक चौबंद व्यवस्था का जायजा लेते दिखे। ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। तो वहीं, जगह-जगह विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जहां श्रद्धालु भक्त माता का प्रसाद ग्रहण कर, दर्शन को उमड़ रहे है।
उमड़े काले मेघ, जोरदार वारिश ने किया तरबतर
जबलपुर, यशभारत। एक ओर महापर्व की धूम है तो वहीं दूसरी ओर उमड़े काले मेघों ने तरबतर कर दिया है। जिसके चलते दर्शनार्थियों को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ेगा। गौरतलब है कि कुछ दिन हल्की धूम के बाद बादल फिर घिर आए है। जिसके चलते आज सुबह से ही शहर सहित अनेक उपनगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार वारिश जारी है।