प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास कर रहा है। जबकि क्लाइमेट चेंज में भारत की भूमिका न के बराबर है। विश्व के बड़े देश न केवल नेचुरल रिसोर्सेस को बर्बाद कर रहे हैं बल्कि सबसे ज्यादा कार्बन एमिशन भी इन्हीं देशों में होता है। पीएम मोदी ने वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे के मौके पर आयोजित सेव सॉइल अभियान के कार्यक्रम में ये बात कही।
इस दौरान उन्होंने कहा- स्वच्छ भारत मिशन हो या वेस्ट टू वेल्थ से जुड़े कार्यक्रम हो, अमृत मिशन के तहत शहरों में आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का निर्माण हो, या सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का अभियान या नमामि गंगे के तहत गंगा स्वच्छता का अभियान, पर्यावरण रक्षा के भारत के प्रयास बहुआयामी रहे हैं।