जबलपुरमध्य प्रदेश
दीनदयाल बस स्टेंड में बुकिंग एजेंट के पैर में चढ़ गयी बस : कुचल गया पैर, मेडिकल में कराया गया भर्ती

जबलपुर, यशभारत। दीनदयाल बस स्टेंड में आज बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बस लगवाने के चक्कर में एक बुकिंग एजेंट पर बस चढ़ गयी। दरअसल युवक अपनी ही ट्रेवल्स की बस, स्टेंड में लगवा रहा था। लेकिन बस अनियंत्रित होकर युवक के पैर में चढ़ गयी। हादसे में पैर बुरी तरह तरह से कुचल गया। जिसे तत्काल आनन-फानन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। वहीं, सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धमेन्द्र साहू उर्फ धम्मू 33 साल, कटंगी का निवासी है और सुखी बस ट्रेवल्स में बतौर एजेंंट काम करता है। आज सुबह जब धमेन्द्र बस, दीनदयाल बस स्टेंड में लगवा रहा था। तभी पीछे की साइड से बस, युवक के पैर में चढ़ गयी। मची चीख-पुकार के बीच युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।