जबलपुरमध्य प्रदेश
दीक्षितपुरा बमकांड का आरोपी गिरफ्तार : शिक्षक के घर के सामने पटके थे बम, अन्य साथी फरार
जबलपुर, यशभारत। कोतवाली थाना अंतर्गत दीक्षितपुरा में एक शिक्षक के घर के सामने आधी रात को दो सुअरमार बम पटककर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने ट्रेस कर दबोच लिया। बमबाज के अन्य साथी फरार बताए जा रहे है। जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक शेलेष पंडया के घर के पास देर रात अज्ञात तत्व बम चलाकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद एक बम जब्त किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने ट्रेस कर शिवनगर में घेराबंदी कर आकाश उर्फ निक्की जैन 32 वर्ष, निवासी ग्रीन सिटी को दबोच लिया।