
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की कस्टडी 13 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश के बाद बाहर निकलते समय जैन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। जैन ने कोर्ट में जमानत अर्जी भी दाखिल की है।
ED के पास जैन की रिमांड 9 जून को खत्म हो रही थी, इसलिए निदेशालय ने कस्टडी को बढ़ाने की मांग की थी। रिमांड बढ़ाने का फैसला स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने सुनाया।