
राजधानी दिल्ली में कोरोना और उसके नए वेरिएंट के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद येलो अलर्ट का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही आज से दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के येलो अलर्ट के तहत COVID19 प्रतिबंध लागू हो जाएगा. रात 10 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा, दिल्ली मेट्रो, रेस्तरां, बार 50% क्षमता पर संचालित करने की अनुमति होगी. वहीं, सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए जाएंगे
हालांकि, प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि, ओमीक्रोन को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस बार हम इससे निपटने के लिए 10 गुना तैयार हैं. हमें कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली में GRAP फिर से लागू किया जाएगा, जिसके तहत आज से हम कुछ पाबंदियां लगा रहे हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए तय किया है कि GRAP का पहला लेवल येलो लेवल लागू किया जाएगा. चूंकि पिछले कुछ दिनों से COVID19 की सकारात्मकता दर 0.5% से ऊपर रही है, इसलिए हम ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के लेवल- I (येलो अलर्ट) को लागू कर रहे हैं. प्रतिबंधों को लागू करने का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा