दिल्ली गए परिवार के सूने मकान में चोरी : ताला तोड़कर नगदी और जेवरातों पर हाथ साफ, पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज
जबलपुर, यशभारत। बरेला के एकता चौक में पिता के इलाज के लिए दिल्ली गए एक परिवार के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी और जेवरातों पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज की मदद से आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार श्रीमाती प्रीति रजक 38 वर्ष निवासी एकता मार्केट बरेला ने पुलिस को बताया कि वह आकर्ष इंक्लेव में विक्रांत सोंखला के घर के 13 वर्ष से झाड़ू पोंछा बर्तन का काम करती हैं । विक्रांत सोंखला अपने पिता डीसी सोंखला की तबियत खराब होने पर इलाज कराने के लिये परिवार सहित दिल्ली गये थे । आज वह विक्रांत सोंखला के घर पेड़ में पानी डालने आयी तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा था तथा अंदर नीचे के कमरं के आलमारियों का सामान बिखरा पडा था कोई अज्ञात चोर अंदर घुसकर नगद 15 हजार रूपये चोरी कर ले गया है। पीडि़ता ने बताया कि और कितने जेवरात गए है, यह मकान मालिक के आने के बाद ही पता चल सकेगा।