जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
दारू पीकर छोटी कैनाल में लुढ़क गया था युवक: मौत
जबलपुर यश भारत| तिलवारा के रामनगरा छोटी कैनाल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई थी |प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला युवक शराब पीने का आदी था और अधिक शराब पीने के कारण छोटी कैनाल में लुढ़क गया जिसकी वही मौत हो गई है पुलिस ने मर्ग कायम का मामला जांच में लिया है|
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतक पंचू वर्मा पिता धुरई लाल बर्मन उम्र 40 साल रामनगरा बड़ी कैनाल का निवासी था परिजनों ने पुलिस को बताया कि पेशे से मजदूर युवक अत्यधिक शराब का नशा करता था और घटना के दौरान वह दोपहर करीब 2 बजे घर से जल्दी आने का कहकर निकला था जो घर नहीं लौटा परिजनों ने आसपास पता किया लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला जिसके बाद पुलिस को रामनगरा छोटी कैनाल के पास लाश मिली पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल करने में जुटी है|