दामाद ने चाचा ससुर को पीटा: भतीजी के ससुरालवालों ने बरसाई लाठियां, तमाशा देखते रहे लोग
ग्वालियर में बीच सड़क पर एक अधेड़ की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। वीडियो में चार लोग मुंह पर कपड़ा बांधे एक अधेड़ को बुरी तरह लाठी-डंडे मारते दिख रहे हैं। इनमें से एक ने उसे पकड़ रखा था, वहीं बाकी तीन लोग उसे पीट रहे थे। इस दौरान उसके पैरों से खून भी निकलने लगा। VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
दामाद और उसके परिजनों ने किया हमला
ये घटना ग्वालियर के माधौगंज के गुढा गुढ़ी इलाके की है। SSP ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि पिपरौली का रहने वाला साधु सिंह गुर्जर खरीदारी करने के लिए गुढा स्थित बाजार आया हुआ था। इसी दौरान लखनौती बिलौआ के सिरनाम, विनोद, रिशु गुर्जर, जितेंद्र, महेंद्र और दिलीप गुर्जर ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया।
इस दौरान एक आरोपी साधु सिंह को कसकर पकड़े रहा, जबकि अन्य तीन आरोपी उसके शरीर पर लाठियों से वार करते रहे। साधु सिंह की पिटाई उसके भतीजा दामाद व उसके परिजनों ने मिलकर की। सरेराह हुई इस घटना के दौरान बाजार में खासी चहल-पहल थी लेकिन किसी ने भी इस शख्स को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई।
भतीजी के ससुराल में गया था समझाने
साधु की भतीजी को उसके ससुराल में परेशान किया जा रहा है, जिसे लेकर हाल ही में साधु उन्हें समझाने गया था। उसका समझाना दामाद के परिजन को पसंद नहीं आया, और उन्होंने मौका मिलते ही उस पर हमला कर दिया।
अधेड़ पिटता रहा, लोग VIDEO बनाते रहे
हमलावर अधेड़ उम्र के साधु सिंह को सड़क पर बेरहमी से पीट रहे थे, और वह मदद के लिए चिल्ला रहा था। जिसके चलते आसपास काफी भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी की हिम्मत उसे बचाने की नहीं हुई। बल्कि लोग इसका VIDEO बनाते नजर आए। कुछ देर बाद यह VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
SSP ग्वालियर अमित सांघी के मुताबिक फरियादी साधु सिंह की भतीजी की शादी लखनौती में हुई है। पति-पत्नी में अनबन के चलते कई बार गांव में पंचायतें हो चुकी हैं। लेकिन उनका विवाद सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है। 3 दिन पहले फोन पर हुई गरमा गरम बहस के बाद आरोपियों ने साधु सिंह पर सोची समझी साजिश के तहत यह हमला किया। माधवगंज पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।