
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को ठाणे जेल से हिरासत में लिया है। ईडी उसे शुक्रवार को ही मुंबई में PMLA के तहत पेश किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को ED ने दाऊद की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित घर छापेमारी की थी। ED अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के कई स्थानों पर तलाशी ले रहा है। कुछ अंडरवर्ल्ड के भगोड़े और राजनेता भी रडार पर हैं।