दहेज नहीं मिला तो 2 वर्ष की मासूम के साथ पत्नि को घर से निकाला : कहा- दो दिन के अंदर डिवॉस का नोटिस भेजूंगा, हाँ में जबाव चाहिए
आरोपी पति एवं देवर के खिलाफ मामला दर्ज
जबलपुर, यशभारत। थाना रंाझी के मस्ताना चौक निवासी एक विवाहित को दहेज ना मिलने के कारण उसके पति ने दरमियानी रात दो वर्ष की मासूम बेटी के साथ घर से निकाल दिया और धमकी दी कि दो दिन के अंदर नोटिस भेजूंगा, हाँ में जबाव दे देना। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती शालुपमा रेड्डी उम्र 41 वर्ष निवासी मस्ताना चौक रांझीे ने बताया कि उसकी शादी 2006 में मस्ताना चैाक निवासी शिवकुमार रेड्डी के साथ हुयी थी उसके पति शादी के कुछ समय बाद उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। लेकिन घर बचाने के लिए वह सबकुछ सहती रही। देर रात जब वह अपने पति से बोली कि पूजा करनी है पति उसके साथ गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट कर घर से बाहर भगाने लगा ।बोला 2 दिन के अंदर नोटिस भेजूंगा हां में जबाव चाहिये उसका देवर यशवंत रेड्डी भी उसके पति को उसके विरूद्ध भड़का रहा था इसके पहले भी उसके पति ने कई बार उसके साथ मारपीट की है उसके पति ने उसे 2 वर्ष की बेटी के साथ रात में घर से भगा दिया वह अपनी मौसी श्रीमती चंदप्रभा नायडू और रूपा राव के घर जाकर जब उसने यह बात बताई तो दोनों उसे थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।