दहेज नहीं मिलने पर पति कर रहा अप्राकृतिक कृत्य : 3 लाख कैश और कार की डिमांड, एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। अधारताल में दहेज प्रताडऩा का एक वीभत्स मामला सामने आया है। जिसमें दहेज में तीन लाख कैश और कार की चाहत में दबाव बनाने पति अपनी पत्नी के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर रहा है। जिससे त्रस्त होकर पीडि़ता ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि वर्तमान में रांझी स्थित अपने मायके में रह रही युवती ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 में उसका विवाह हिंदू रीति रिवाज से अधारताल जवाहर नगर में रहने वाले युवक के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद ही युवक अपने माता-पिता के साथ मिलकर पत्नी पर मायके से 3 लाख रुपए और एक कार लाने का दबाव बनाने लगा। युवती ने जब अपने मायके वालों की आर्थिक स्थिति को कमजोर बताते हुए मांग पूरी करने से इंकार किया तो सभी मिलकर उसे शारीरिक और मानसिक
रुप से परेशान करने लगे और जब इसके बाद भी बात नहीं बनी तो पति ने उलाहना देकर कई बार अप्राकृतिक कृत्य करके भी दबाव बनाने का प्रयास किया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है।