दहेज के लिए नवविवाहिता को कर दिया दाने-दाने को मोहताज : बाइक और कैश दो लाख के लिए पीडि़ता को धक्के मारकर घर से निकाला

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल में दहेज प्रताडऩा का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें 6 महिने पहले ही हुई शादी के बाद ससुराल पक्ष दहेज में बाइक और दो लाख नगद रुपये की डिमांड करने लगा। यहां तक कि रुपये नहीं लाने के बाद नवविवाहिता को दाने-दाने के लिए मोहताज तक कर दिया गया। उससे समझाने की लाख कोशिशें की। लेकिन ससुराल पक्ष नहीं माना और अपनी डिमांड पर अड़ा रहा। इतना ही नहीं पीडि़ता को घर से घक्के मारकर बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया। रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार 20 वर्षीय युवती निवासी शिवशक्ति नगर माढ़ोताल ने बताया कि उसकी विवाह जनवरी 2022 को हिन्दू रीति रिवाज से राजा नामदेव निवासी इंद्राना थाना मझौली के साथ हुआ था । शादी के समय माता पिता ने ससुराल वालों को एक लाख रूपये नगद, चैन अंगूठी एवं गृहस्थी का सामान दिया था। शादी के बाद ससुराल पक्ष ताने मारने लगा। मायके वालों से बाइक एवं 2 लाख रूपये की डिमांड करने लगा। उसने मना किया तो उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे, खाने पीने की चीजों पर पाबंदी लगाने लगे उसने मायके में बतायी तो उसके परिजनों ने ससुराल वालों को समझाईस दी लेकिन वह नहीं माने। मायके से 2 लाख रूपये एवं बाइक के लिए उससे विवाद करते हुए उसे घर से भगा दिया।