दहेज की भेंट चढ़ गयी मोजिमा : दहेज में 4 लाख की डिमांड पूरी नहीं करने पर प्रताडि़त कर रहा था ससुराल पक्ष, नवविवाहिता ने लगा ली फांसी
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के आनंद नगर में नवविवाहिता मोजिमा के द्वारा फांसी लगाने के बाद पुलिस ने जांचोपरांत पति, जेठ और परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतिका ने लव मैरिज की थी, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में चार लाख रुपयों की डिमांड कर, लगातार प्रताडि़त कर रहे थे। जिसके बाद मजबूर होकर युवती ने मौत का रास्ता चुन लिया। पुलिस आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि 10 अप्रैल 2022 को मोह. बहाबुद्दीन सिद्धीकी 29 वर्ष निवासी रजा चौक न्यूआनंद नगर ने बताया कि उसकी पत्नी श्रीमती मोजिमा 24 वर्ष ने फांसी लगा ली है। जांच के दौरान मृतिका श्रीमती मोजिमा कुरैशी के मायके पक्ष के कथन लिये गये । जिस पर पाया गया कि मोजिमा कुरेशी की शादी मोह. बहाबुद्दीन सिद्धीकि निवासी आनंद नगर हनुमानताल से सितम्बर 2020 को मुस्लिम रीति रिवाज से हुयी थी । शादी में हैसियत के अनुसार मायके पक्ष ने सोने चांदी के जेवर एवं घर गृहस्थी का सामान दिया था । शादी के लगभग ढेड़ माह बाद से ही मोजिमा को पति मोह. बहाबुद्दीन , जेठ शोहेल उर्फ सोनू नंद रानी और बुसरा दहेज में 4 लाख रूपये मायके से लाने का दबाव बना रहे थे।
भाई ने दिए डेढ़ लाख रुपए
पुलिस ने बताया कि मृतिका के भाई सद्दाम एवं बहन गजाला के द्वारा गूगल पे के माध्यम से लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये मोजिमा के खाते में भेजे गये थे उक्त रूपये मृतिका मोजिमा अपने पति को दे देती थी। दहेज में 4 लाख रूपये पूरा न देने की बात को लेकर मोजिमा को पति , जेठ एवं ननद रानी एवं बुसरा आये दिन शारीरिक मानसिक रूप से प्रताडि़त करे थे, इसी प्रताडऩा के कारण मोजिमा कुरेेशी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी मोह. बहाबुद्दीन सिद्धीकि, जेठ शोहेल उर्फ सोनू, ननद रानी एवं बुसरा के खिलाफ मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।