दहेज का दंश : 7 लाख देने के बाद भी पीडि़ता को धक्के मारकर घर से निकाला, एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। शादी का पवित्र बंधन दहेज प्रथा की भेंट चढ़ता जा रहा है। जिसका एक सनसनीखेज मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब महिला थाने रोते हुए पहुंची पीडि़ता ने बताया कि ससुराल वालों को सात लाख रुपए शादी में देने के बाद भी लाखों रुपए और कार की डिमांड कर प्रताडि़त कर रहे है। इतना ही नहीं उसके विरोध करने पर धक्के मारकर घर से निकाल दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 29 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि वह विजय नगर की रहवासी है। उसकी शादी धूमधाम के साथ आकाश यादव के साथ हुई थी। शादी में लाखों का सामान देने के बाद भी सात लाख रुपए सीधे एकाउंट में ट्रांसफर किए थे। लेकिन उसके बाद भी लगातार प्रताडि़त कर उसे पति के अलावा सास नीलम यादव, ससुर सुरेश यादव, बड़ी ननद नेहा यादव, व छोटी ननद मिनी यादव ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।