दसवीं में 15 हजार 583 और बारहवीं में 11 हजार 256 छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा, फरवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी बोर्ड परीक्षाएं
तैयारियों में जुटे छात्र, माशिमं ने पोर्टल पर अपलोड किए प्रादर्श प्रश्नपत्र, प्रैक्टिस में मिलेगी मदद, एग्जाम पेपर जैसे निर्देश मिलने से होगी सुविधा

कटनी, यशभारत। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल कक्षा दसवीं और हायर सेकेंडरी कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार बोर्ड परीक्षाएं आगामी फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू होने जा रही है। परीक्षाओं को लेकर छात्र भी तैयारी में जुटे हुए हैं और माशिमं की भी यही मंशा है कि छात्र समय रहते परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएं। इसके लिए माशिमं द्वारा हर संभव प्रयास भी किया जा रहा है। छात्रों के मन में जिज्ञासा रहती है कि परीक्षा में प्रश्न पत्र कैसा आएगा और किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे। छात्रों की इसी जिज्ञासा को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पोर्टल पर दोनों ही कक्षाओं के प्रश्न पत्रों के मॉडल पेपर अपलोड किए हैं। इन्हें देखकर छात्र अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह का प्रश्न पत्र आएगा और उसमें किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे। बोर्ड ने प्रश्न पत्र अपलोड करने के साथ ही सर्कुलर भी जारी किया है और स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि पोर्टल पर जो प्रश्न पत्र अपलोड किए गए हैं, वे केवल प्रादर्श प्रश्न पत्र हैं। प्रश्न पत्र इसी तरह का आएगा और इसी तरह के सवाल पूछे जाएंगे। इन प्रश्न पत्रों में से कौन सा सवाल आएगा, इसके बारे कहा नहीं जा सकता। छात्र इन प्रश्न पत्रों को अपने अभ्यास के रूप में ले सकते हैं। परीक्षा से पहले इनके सवालों को भी तैयार कर सकते हैं। पोर्टल पर अपलोड किए गए 10वीं व 12वीं के प्रादर्श प्रश्नपत्रों में जिस तरह के निर्देश शुरुआत में दिए गए हैं, उसी तरह के निर्देश आगामी परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों पर भी देखने को मिलेंगे। उदाहरण के लिए प्रश्नपत्र में किस नंबर से किस नंबर तक कितने अंक होंगे। उनकी शब्द सीमा कितनी होगी और किन किन प्रश्नों में विकल्प हैं। ऐसे में इन प्रश्नपत्रों से छात्रों को परीक्षा में आने वाले पेपरों के स्वरूप का पता चल जाएगा। बोर्ड ने पोर्टल पर हर साल मेरिट में आने वाले मेधावी छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को भी अपलोड किया है। इन्हें देखकर छात्र अपनी परीक्षा में किस तरीके से उत्तर लिखना हैए सीख सकते हैं, जिससे उनके भी नंबर भी परीक्षा में अधिक आएं।

