दवा बाजार में असामाजिक तत्व मचा रहे आतंक : व्यवसाईयों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपी शिकायत
जबलपुर, यशभारत। दबा बाजार में विगत दिनों हुए पथराव और मारपीट की घटना के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने आज शुक्रवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से मिलकर शिकायत सौंपी है। व्यवसाईयों ने त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
जबलपुर केमिस्ट, ड्रग एसोसिएयन के अध्यक्ष सुधीर बठीजा और सचिव डॉक्टर चंद्रेश जैने ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत करते हुए बताया कि 20 अप्रैल 2022 को दबा बाजार सिविक सेन्टर में आनंद नायडू एवं अन्य असामाजिक तत्वों के साथ दबा बाजार में, जबरजस्ती पहुंचकर पथराव एवं मारपीट की । इतना ही नहीं दुकान में जबरजस्ती कब्जा करने का प्रयास किया। जिसके बाद दवा व्यवसायियों में भय एवं आक्रांत की स्थिति थमी हुई है ।
ओमती में है मामला दर्ज
व्यापारियों ने बताया कि मामले में ओमती थाना, जबलपुर में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है । लेकिन उसके बाद भी असामाजिक तत्व दवा बाजार में घूम रहे है। व्यापारियों ने घटना की पूर्ण रूप से निष्पक्ष जांच कराकर, असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर, उचित कार्यवाही की मांग की है।