दरबाजा तोड़कर विधवा के घर घुसा दबंग : परिवार के सामने की छेड़छाड़
जबलपुर। ओमती थानांतर्गत एक अपार्टमेंट में रहने वाली विधवा महिला को बदमाश परेशान कर रहा था। पिछले कई वर्षो से वह उसे शारीरिक और मानसिक रुप से परेशान कर रहा लेकिन हद तो तब हो गई जब बीती रात बदमाश दरवाजा तोड़कर महिला के घर के अंदर घुस गया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं।
पुलिस ने बताया कि थानाक्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्राइवेट स्कूल में पढ़ाकर अपना और अपने बच्चों का जीवन यापन करती है। दिसंबर 2020 में जब वह स्कूटी से स्कूल जा रही थी, तभी बीच रास्ते में देवेंद्र सोनकर ने अपनी गाड़ी अड़ाकर उसे रोक लिया और हाथ पकड़कर शादी करने के लिए कहने लगा। महिला उस दिन किसी तरह उसके चंगुल से छूटी और फिर सीधे देवेंद्र के पिता के पास पहुंची। जिसके बाद पिता ने अपने बेटे को समझाया, लेकिन फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। बीती रात एक बार फिर देवेंद्र महिला के घर पहुंचा और दरवाजे खटखटाने लगा। दरवाजे न खुलने पर देवेंद्र ने दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसकर पूरे परिवार से अभद्रता की। देवेंद्र के इरादे भांपकर पीडि़ता ने तत्काल थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को
अवगत कराते हुए आरोपी पर कारज़्वाई की गुहार लगाई।