दमोह: शिक्षक की जलकर हुई थी संदिग्ध मौत : फर्जी डीएड मार्कशीट को लेकर आरोपी करता था ब्लैकमेलिंग,पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी को दबोचा

दमोहl दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में शिक्षक की जलकर हुई संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी जितेन्द्र भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक शिक्षक राजेश त्रिपाठी ने 15 मई की रात आत्महत्या कर ली थी, जिसकी जांच के दौरान आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना की गंभीर बातें सामने आईं।
जानकारी के अनुसार, 15 मई की रात करीब साढ़े 10 बजे हटा पुलिस को एक व्यक्ति के गंभीर रूप से जलने की सूचना मिली थी। घायल अवस्था में उन्हें दमोह जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग क्रमांक 36/25 दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और स्वतंत्र गवाहों के बयानों से खुलासा हुआ कि ग्राम हरई थाना तेजगढ़ निवासी और वर्तमान में इटारसी (जिला नर्मदापुरम) में रह रहे जितेन्द्र भट्ट द्वारा वर्ष 2018 से मृतक शिक्षक को फर्जी डीएड मार्कशीट के मामले में शिकायत और जेल भिजवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था।
आरोप है कि आरोपी ने अब तक करीब 20-22 लाख रुपये वसूल लिए थे और इसके बाद भी अतिरिक्त पाँच लाख रुपये की मांग कर रहा था। , जिससे मानसिक और आर्थिक दबाव में आकर शिक्षक ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र भट्ट के खिलाफ थाना हटा में अपराध क्रमांक 187/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 बीएनएस में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।
सराहनीय कार्यः पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन, एसडीओपी पथरिया रघु केसरी के मार्गदर्शन में थाना हटा, कुम्हारी, मडियादो पुलिस टीम एवं सायबर सेल टीम का सरहायनीय भूमिका रही।