दमोह शहर में चल रही कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरियों में पाई गई कई कमियां, नोटिस देकर सील करने के दिए एसडीएम ने निर्देश….हड़कंप
दमोह | शहर में खुले कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी एजुकेशन एकेडमी में जिला प्रशासन ने कलेक्टर श्री कोचर निर्देशन में बुधवार शाम छापा मार कार्रवाई की है. एसडीएम दमोह आरएल बागरी के नेतृत्व में तहसीलदार दमयंती मोहित जैन, पीडब्ल्यूडी एसडीओ वर्षा मिश्रा, नगर पालिका प्रभारी सीएमओ रितु पुरोहित, पीजी कॉलेज प्राचार्य पीके जैन, प्रोफेसर हरिओम दुबे, पीडब्ल्यूडी विभाग से जेपी तिवारी, नगर पालिका से संजय परिहार, पुष्पेंद्र और भी टीम ने मिलकर दबिश दी.
जहां शहर के गायत्री गेट (टंडन बगीचा) में लाइब्रेरी स्टेडू एकेडमी, बालाजी लाइब्रेरी, महेश्वरी लाइब्रेरी एजुकेशन, यूनिक, शर्मा क्लासेस, इनोवेटिव इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, मां शारदा क्लासेस, मां सरस्वती लाइब्रेरी सहित और भी लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर पर दबिश दी. दबिश के दौरान स्टूडेंट गायत्री गेट स्थित लाइब्रेरियों में भारी संख्या में गर्मी में पढ़ते हुए नजर आए. इधर बहुत ही कमियां प्रशासन को पाई गई हैं, जहां तत्काल नोटिस देकर सील करने के निर्देश एसडीएम दमोह आरएल बागरी ने दिए हैं. दमोह एसडीएम ने कहा कि बहुत ही कम जगह में कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी संचालित हैं. न तो आपातकालीन गेट है, न ही फायर सिलेंडर है जो कि गलत है. इन्होंने किसी भी तरह की नगर पालिका से परमिशन नहीं ली है. इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि दिल्ली में कोचिंग सेंटर में आईएएस की पढ़ाई कर रहे तीन छात्रों की मौत हो जाने के बाद मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेश अनुसार दमोह जिले में भी प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी संचालकों पर आफत आ गई है. निरिक्षण के दौरान कुछ लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर बंद होने की कगार पर आ गए हैं. क्योंकि यहां पर किसी भी तरह की व्यवस्था छात्राओं के हित में नहीं मिली है. ऐसे में कोई बड़ी घटना हो जाएगी इसका जिम्मेदार कौन होगा. इस कारण आज जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. सबसे अच्छी व्यवस्था शर्मा क्लासेस में पाई गई है, जहां प्रशासन ने सराहना की है और कुछ और भी आवश्यक निर्देश दिए हैं. जिसे पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं.