दमोह में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, पारा पहुंचा 44 डिग्री सेल्सियस

सड़कों पर पसरा सन्नाटा, लोगों का जनजीवन प्रभावित
दमोह, यश भारत।— मध्यप्रदेश का दमोह जिला इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। शहर की सड़कों पर दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहा, जबकि लोग जरूरी कामों के अलावा घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए।
गर्मी का असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षियों पर भी साफ देखा जा सकता है, जो छांव और पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते दिखे। लगातार बढ़ते तापमान ने रातों की नींद भी हराम कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी:
तेज गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि:
दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बाहर निकलने से बचें।अधिक से अधिक पानी और तरल पदार्थ का सेवन करें।बाहर निकलते समय सिर और शरीर को ढककर रखें।
बच्चों को भी घर में रहने की सलाह:
गर्मी की छुट्टियों के बावजूद अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को अनावश्यक रूप से धूप में न निकलने दें। कई जगहों पर प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान:
मौसम विभाग ने फिलहाल गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं जताई है। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में अगले एक-दो दिनों में धूल भरी आंधी या हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है।