दमोह में पोलिंग बूथ पर हुआ पथराव:मतगणना दल ने पहले एक को फिर दूसरे को बताया विजेता, माहौल बिगड़ा, नायबतहसीलदार घायल

तेन्दूखेड़ा – ब्लाक की केवलारी पोलिंग पर मतदान दल की जरा सी चूक के कारण माहौल बिगड़ गया और ग्रामीणों ने मतदान दल पर पथराव कर दिया। इस घटनाक्रम में तेंदूखेड़ा नायब तहसीलदार भी घायल हो गई। ये पूरा घटनाक्रम रात करीब 2 बजे का बताया जा रहा है।
शुक्रवार को तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के बाद तेंदूखेड़ा ब्लॉक की केवलारी ग्राम पंचायत के पोलिंग बूथ पर देर रात तक मतगणना चलती रही। खबर है कि मतगणना करने वाले कर्मचारियों ने पहले किसी प्रदीप अहिरवार नामक प्रतयाशी को विजेता बताया। बाद किसी बाटा नाम के प्रत्याशी को विजेता बता दिया। इसी बात पर विवाद के हालात निर्मित हो गए। हल्की-फुल्की कहा सुनी चल रही थी। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने धनीराम नाम के पोलिंग एजेंट को थप्पड़ मार दिया, जिससे भीड़ आक्रोशित हो गई और पथराव शुरू कर दिया।
पथराव में नायब तहसीलदार नीलू बागरी घायल हो गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित किया। घायल नायब तहसीलदार को इलाज के लिए रात में ही जिला अस्पताल लाया गया। पत्थर लगने से सिर में चोट आई है। अब पुलिस इस मामले में आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।