जबलपुरमध्य प्रदेश

दमोह में पकड़ी गई अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री  : अनेक आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Icon Join WhatsApp Group

दमोहl दमोह शहर में अपराधों के नियंत्रण के लिए दमोह पुलिस अधीक्षक द्वारा सतत् प्रयास किये जा रहे हैं ,इसी तारतम्य में दमोह पुलिस ने हथियार बनाने के फैक्ट्री का पर्दाफाश किया बता दें थाना कोतवाली दमोह पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मे संचालित अवैध फायर आर्म्स की फैक्ट्री का पर्दाफास कर बडी मात्रा मे फायर आर्म्स (रिवाल्वर, पिस्टल, देशी कट्टा, रिवाल्वर एवं देशी कट्टा के अदवने पार्ट्स, रिवाल्वर – पिस्टल को बनाने का सामान जिनमे ग्लाडर, बोर मशीन आदि) तीन नामजद आरोपियो से जप्त कर सलाखो के पीछे पहुंचाने मे कामयाबी हासिल की।

IMG 20250103 WA0576

गिरफ्तार आरोपी – भरतभूषण पिता कैलाश नाथ बंसल नि. चैनपुरा दमोह परमसुख पिता रामदीन रैकवार नि. जबलपुरनाका दमोह भूरा उर्फ रजनीकांत पिता रमेश विश्वकर्मा नि. ग्राम आवरी हिण्डोरिया

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी निरी. आनंद राज थाना प्रभारी कोतवाली, सउनि. राकेश पाठक, रघुराज सिह, प्र.आर. राकेश अठ्या, सौरभ टंडन, सूर्यकांत पाण्डेय, महेश यादव, देवेन्द्र रैकवार, प्रमोद चौबे आरक्षक नरेन्द्र पटेरिया, रानू राय, मनोज पाण्डेय, सैनिक राकेश दुबेl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button