
जबलपुर यश भारत। : दमोह जिले के देवरान में तीन दलितों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पीड़ित परिवार के घर पर 20 गोलियों के निशान दिखे हैं। वहीं, घटना के बाद एमपी में सियासी तापमान बढ़ गया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने इसे सरकार की विफलता बताया है। साथ ही यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी घटना की निंदा की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस पूरे मसले पर अधिकारियों को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पीड़ित परिवार को आरोप है कि गांव के लोग हमें यहां भगाना चाहते हैं। वहीं, इंदौर के गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध की तैयारी पूरी हो गई है। प्रदेश में गोवर्धन पूजा पर भी अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।