दमोह के युवक की पाटन हादसे में मौत : पांच दिन बाद इलाज के दौरान टूट गईं सांसें, लाड़ले को कफन में देख माँ हुई बेहोश
जबलपुर, यशभारत। पाटन की शहपुरा नहर के पास एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां पांच दिन चले इलाज के बाद युवक की सांसे टूट गयीं। परिजनों को खबर लगते ही लाडले को देखने पहुंची मां ने जैसे ही युवक को कफन में लिपटा हुआ देखा तो बेहोश हो गयी। माढ़ोताल पुलिस ने जीरो की कायम की, डायरी अग्रिम जांच हेतु पाटन थाने भेजी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है।
पाटन पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 16 मार्च 2022 को बाइक सवार शंकर प्रधान 28 साल पिता बेडी लाल प्रधान, मुहरा तहसील तेंदुखेडा थाना तेजगढ़ जिला दमोह का निवासी है।
जो किसी काम से शहपुरा जा रहा था, तभी नहर के पास अज्ञात वाहन ने सीधी टक्कर मार दी थी। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती किया था।
रक्तस्त्राव अधिक होने से हो गयी मौत
बताया जाता है कि हादसे के दौरान घंटो शहपुरा नहर के पास खून से लथपथ पड़ा रहा। जिसे अस्पताल ले जाने में देरी हो गयी थी। जिसके चलते खून अधिक बहने के कारण, इलाजरत युवक की मौत हो गयी। हादसे के दौरान युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना था। पुलिस ने मामले में धारा बढ़ते हुए अज्ञात आरोपी को तलाश करने में जुटी है।