जबलपुरमध्य प्रदेश

थैंक्यू कमिश्नर साहब……* *आपके प्रयासों से हमें अंधेरे से मिला छुटकारा*

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

*कॉलोनी में एलईडी लाइट लगने से कॉलोनी वासियों को होने लगा एयरपोर्ट जैसा एहसास*

*जन सुनवाई के दौरान रक्षा कर्मचारी कॉलोनी रांझी निवासी व्यक्ति ने निगमायुक्त संदीप जी.आर. के कार्यों की सराहना की*

*मोबाइल पर मैसेज मिलते ही निगमायुक्त संदीप जी आर ने लगवाई रक्षा कर्मचारी कॉलोनी में एलईडी लाइट*

*निगमायुक्त संदीप जी आर की सक्रियता और तत्परता से प्रभावित होकर कॉलोनी वासी ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जताया आभार*

जबलपुर। आज नगर निगम मुख्यालय के जनसुनवाई कक्ष में आम नागरिकों की सुनवाई चल रही थी। सुनवाई निगमायुक्त संदीप जी.आर. द्वारा की जा रही थी, तभी राॅंझी रक्षा कर्मचारी काॅलोनी के निवासी एस.के. श्रीवास्तव, निगमायुक्त संदीप जी.आर. के समक्ष उपस्थित होकर बड़े आदर और स्नेह के साथ अभिवादन करते हुए कहा कि निगमायुक्त को थैंक्यू कमिश्नर साहब आपके प्रयासों से हम काॅलोनी वासियों को अंधेरे से छुटकारा मिल गया और काॅलोनी में एल.ई.डी. लाईट लगने से वहाॅं के रहवासियों को एयरपोर्ट क्षेत्र में रहने जैसा एहसास होने लगा। इनके साथ काॅलोनी के अन्य लोग भी धन्यवाद ज्ञापित के समय उपस्थित रहे। श्री श्रीवास्तव ने जनसुनवाई कक्ष से लेकर कमिश्नर कार्यालय तक आए और निगमायुक्त संदीप जी.आर. के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आपकी तत्परता एवं सक्रियता के कारण काॅलोनी दुधिया रोशनी से जगमग हो उठी है, इसके लिए हम सब आपके प्रति अभार व्यक्त करते हैं। इस दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त श्री महेश कुमार कोरी, श्री परमेश जलोटे भी शहर के नागरिकों की समस्याएॅं सुन रहे थे और समस्याओं का मौके पर ही निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. के मार्गदर्शन में संबंधित अधिकारियों को बुलाकर निराकरण कराते नजर आ रहे थे। आज नगर निगम मुख्यालय की जनसुनवाई में 14 प्रकरण आए, जिसका निराकरण कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu