थाने में महिला से मारपीट : वीडियो वायरल होने पर आरक्षक सस्पेंड

सतना। जिले के कोलगवां थाना परिसर में एक बुजुर्ग महिला के साथ थाने के अंदर मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी आशुतोष गुप्ता ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी आरक्षक शशिकांत शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। टिकुरिया टोला निवासी 65 वर्षीय कलावती बाई 25 मई से अपनी चोरी की शिकायत पर लगातार कोलगवां थाने के चक्कर काट रही थीं। कलावती 20 मई को किसी पारिवारिक कार्य से बांदा गई थीं, और इस दौरान उनके सूने घर से एक लोहे की पेटी, वॉशिंग मशीन और घरेलू बर्तन चोरी हो गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
एक हफ्ते से अधिक समय तक कार्रवाई न होने पर जब उन्होंने दोबारा रविवार को जानकारी लेने थाने का रुख किया, तो मौजूद आरक्षक शशिकांत शुक्ला ने पहले उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और फिर थप्पड़ मार दिए। महिला के साथ हुई इस बदसलूकी का वीडियो सोमवार को सामने आया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने बुजुर्ग महिला के खिलाफ ही भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 (सरकारी कर्मचारी के रूप में झूठा आचरण) के तहत केस दर्ज कर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें ज़मानत मिल गई।
*एसपी ने लिया संज्ञान, आरक्षक निलंबित*
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और आम जनता में आक्रोश को देखते हुए एसपी आशुतोष गुप्ता ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरक्षक शशिकांत शुक्ला को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की गहराई से जांच के आदेश दिए गए है।