थाना बिछिया पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार …. पढ़ें पूरी खबर
मंडला, यश भारतl पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैl
ग्राम औराई निवासी प्रहलाद कुलेश द्वारा इसके सूने घर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी गई थी। उक्त रिपोर्ट पर थाना बिछिया में चोरी की धाराओं में अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया था।
मामले में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया द्वारा अज्ञात चोरों की तलाश पता हेतु थाना बिछिया पर टीम का गठन कर मामले में कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान थाना बिछिया टीम द्वारा 05 संदिग्धों धर्मेंद्र मरावी पिता कदाफल उम्र 25 साल ग्राम शेरपार थाना परसवाड़ा जिला बालाघाट, सोनू धुर्वे पिता रतन धुर्वे उम्र 21 साल ग्राम खुर्सीपार थाना बरसा जिला बालाघाट, अनिल कुमार पिता कमलेश उम्र 23 साल निवासी चरगांव थाना रीठी जिला कटनी, शंकर धुर्वे पिता राम प्रसाद धुर्वे उम्र 30 साल ग्राम शेरपार थाना परसवाड़ा जिला बालाघाट व अजय धुर्वे पिता बनिया धुर्वे उम्र 25 साल ग्राम शेरपार थाना परसवाड़ा जिला बालाघाट से पुछताछ की गई।
पुछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सामान ज्वैलरी, नगद रुपए, ताला तोड़ने में प्रयुक्त सामान पेनचिस लोहे का रॉड, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल कुल जप्त मसरूका कीमत करीबन 02 लाख 10 हजार रूपये की जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों के किसी अन्य जिलें या किसी अन्यत्र अपराध में संलिप्त होने के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपियों से पुछताछ बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिछिया में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह धुर्वे ,उपनि. जगदीश, स.उ.नि.उमेलाल झुलेश्वर, सुरेश विजयवार, धनपाल बिसेन, मदन नामदेव, प्रधान आरक्षक जय पांडे, जगदीश, उपेंद्र यादव, आरक्षक अरविंद बर्मन की भूमिका रही।