जबलपुरमध्य प्रदेश
…तो जलकर खाक हो जाता साइंस कॉलेज : परिसर में भड़की आग, कोई हताहत नहीं

जबलपुर, यशभारत। गर्मी के कहर के चलते शहर में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। आज बुधवार को दोपहर में साइंस कॉलेज परिसर की झाडिय़ा अचानक आग की लपटों से भभक उठीं। समय रहते दमकल विभाग को सूचना मिली गई, जिसके बाद आग को तत्काल काबू में कर लिया गया, अन्यथा यदि थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो आग साइंस कॉलेज को क्षणभर में खाक कर सकती थी।
साइंस कॉलेज क्षेत्र के रहने वाले गगन कुमार ने बताया कि वह यहां से निकला तो अचानक सार्इंस कॉलेज परिसर को आग की लपटों में घिरा हुआ पाया। मौके पर ननि के दमकल विभाग को खबर दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल वाहनों ने समय रहते आग बुझा दी।