सतना। रीवा रोड स्थित कारगिल ढाबा के पास एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 7 वर्षीय बच्ची श्रृष्टि गुप्ता RCTSL बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, टिकुरिया टोला निवासी श्रृष्टि गुप्ता अपने पिता के साथ रामपुर बघेलान से बस से सतना लौट रही थी। कारगिल ढाबा के पास बस रुकने पर दोनों नीचे उतर गए, लेकिन चालक की लापरवाही से बस अचानक आगे बढ़ गई और बच्ची उसके नीचे आ गई। हादसे में उसका पैर बुरी तरह कुचल गया।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों और परिजनों ने बस चालक की लापरवाही को लेकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी पुलिस टीम के साथ पहुँचे और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है और बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए उसे तत्काल जबलपुर रेफर किया गया। परिजन बस चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Back to top button