जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटा :  हादसे में स्कूल जा रहे छात्र छात्राए हुए घायल,  छात्र छात्राओं को स्कूल लेकर आ रहा था ऑटो रिक्शा, दो छात्राएं गंभीर रूप से हुई घायल

– दमोह देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप सोमवार की सुबह स्कूली छात्र छात्राओं को लेकर आ रहा एक तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार करीब आठ छात्र छात्राए घायल हो गए जिसमे दो छात्राओं को ज्यादा चोट आई है। सभी घायलो को स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन से इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर उनका इलाज किया गया। वही इस ऑटो के पलटने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

 

जिसमें साफ देखा जा रहा है कि हादसा कितना भयंकर था कि ऑटो के अंदर क्षमता से अधिक छात्र बैठे हुए थे और जैसे ही ऑटो पलटा तो कुछ छात्र उछलकर बाहर आ गए। जानकारी के अनुसार बांसा तारखेडा गांव से करीब 8 छात्र छात्राएं दमोह शहर के जेपीबी स्कूल में पढ़ाई करने के लिए आ रहे थे। देवरान गांव से एक ऑटो आ रहा था जिसमें बांसा गांव से आठ छात्रों को बैठाया और दमोह में स्कूल छोड़ने के लिए आ रहा था। दमोह सागर स्टेट हाईवे पर सागर नाका चौकी के समीप जैसे ही ऑटो डीजल भरवाने के लिए मुड़ा तभी रफ्तार अधिक होने के कारण ऑटो अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इस हादसे में ऑटो के अंदर बैठे कुछ छात्र उछलकर बाहर भी गिरे। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हो गई। ऑटो पलटते ही पंप पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद घायल छात्रों को इलाज के लिए निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां बाकी छात्रों को मामूली चोट आने पर उन्हें घर भेज दिया वहीं दो छात्राओ को अधिक चोट आई थी।

 

जिन्हें उनके परिजन जिला अस्पताल के बाद निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। सागर नाका चौकी में पदस्थ आरक्षक गौरव ठाकुर ने बताया कि जैसे ही ऑटो पलटने की सूचना मिली वह मौके पर पहुंचा था, लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल ही घायल छात्रों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। ऑटो को जब्त कर चौकी में रखवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button