जबलपुरमध्य प्रदेश
तेजाजी नगर में स्कूल की छत गिरी: 10 घायल

इंदौर में तेजाजी नगर उमरीखेड़ा गांव में गुरुवार को सनन््मति स्कूल के निर्माण के दौरान छत गिर गई। टीआई आरडी कानवा के मुताबिक निर्माणाधीन पहली मंजिल की ही छत डल रही थी, जो गिर गई। इसमें 10 से 15 मजदूर थे, जो घायल हैं। सभी को इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।