मध्य प्रदेशराज्य
तेज़ रफ़्तार बस की टक्कर से वृद्ध महिला की मौके पर मौत : क्षेत्र में हड़कंप

दमोह l कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हिनोती गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार बस की टक्कर से एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतका कुम्हारी से घड़े बेचने के लिए कुंडलपुर जा रही थी। इसी दौरान हिनोती गांव के पास एक अनियंत्रित बस ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है और बस चालक की तलाश जारी है।